टेक टाइकून एलन मस्क अपने नए प्रयोगों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। मस्क ने दावा किया है कि अगले 30 सालों के भीतर मनुष्य मंगल ग्रह पर रह सकेंगे। हाल ही में एक एक्स पोस्ट में मस्क ने कहा कि "हम मंगल ग्रह पर उतरने से बस कुछ ही साल दूर हैं"। 52 वर्षीय मस्क ने कहा है कि 5 साल से भी कम में बिना चालक दल के लोगों के मंगल पर पहुंचा जा सकेगा। पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए मंगल पर पहुँचने में अगले 10 साल से भी कम लगेंगे और शायद 20 सालों में मंगल पर एक शहर होगा। मस्क ने आगे कहा कि निश्चित रूप से अगले 30 वर्षों में मंगल पर एक सभ्यता निवास करेगी।
मस्क के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। मस्क के 183 मिलियन फॉलोअर्स उनकी अंतरिक्ष भविष्यवाणियों पर चर्चा कर रहे हैं। एक फॉलोवर ने कमेन्ट किया कि इतने सारे लोगों के लिए अकल्पनीय होगा... उम्मीद है कि मैं यह देखने के लिए अगले 10 साल और जीवित रहूंगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि "वाह! संभवत: मैं 30 साल तक यहां नहीं रहूंगा लेकिन मैं अगले जन्म से देखूंगा!" जबकि अन्य यूजर ने कहा है कि "हममें से अधिकांश लोग इन लक्ष्यों को हासिल करने का अनुभव करेंगे, यह बहुत रोमांचक होगा।"
2002 में मस्क द्वारा स्थापित स्पेसएक्स, लिक्विड प्रोपेलेंट रॉकेट को कक्षा में भेजने और अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचाने वाली पहली निजी कंपनी थी। कंपनी की स्थापना से एक साल पहले, मस्क ने अपने मार्स ओएसिस प्रोजेक्ट के साथ मंगल ग्रह को हरा-भरा बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली थी।
*कई कंपनियों के मालिक हैं मस्क*
दिसंबर 2016 में, एलन मस्क फ़ोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 21वें स्थान पर थे। 08 जनवरी 2021 तक, एलन की कुल संपत्ति 254 अरब अमेरिकी डॉलर है। बता दें कि फोर्ब्स द्वारा विश्व के सबसे धनवान व्यक्ति के रूप में एलन मस्क को शामिल किया जा चुका है। मस्क एक्स, स्पेसएक्स , टेसला , न्यूरालिंक के सीईओ हैं और ओपन एआई के को-चेयरमैन हैं।
Write a comment ...