दिवाली 🪔

वो समय जब हर चीज़ नयी और खास लगती थी - बचपन की दीपावली!

घरों में दीपावली की रौशनी, गाँव में हर कोने से आती है खुशी

घर में बने खूब। सारे पकवान , मिठाईयां

और हां रात में वो पटाकों को जलाना सबसे ख़ास था।

मिठाईओं का स्वाद और दोस्तों के साथ बाँटना, ये है बचपन की मिठास!

आसमान में उड़ते पटाखे, जैसे हमारे सपने बचपन में!

बचपन की दीपावली सिखाती है कि खुशियों का सच्चा मतलब है, सभी के साथ बने रहना।

अब तो कितनों की दिवाली ट्रेन में टिकट। न मिलने के कारण घर पर नही मनती

आप सभी। को हैप्पी दिवाली

Write a comment ...

Write a comment ...